खरगोन। होली की पूर्व संध्या पर मण्डलेश्वर नगर में भजन संध्या का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उपस्थित सैकड़ों श्रद्धालु खाटूश्याम के भजनों पर जमकर थिरके. साथ ही भगवान खाटू श्याम का दरबार सजाकर छप्पन भोग लगाया गया.
कार्यक्रम की शुरुआत खंडवा की अर्पिता पंडित गीते ने की, सावरिया है म्हारा सेठ राधारानी है सेठानी, फागण तो आया है, यूही होता रहे तेरा दीदार सांवरे, सहित अन्य कई भक्तिपूर्ण गीतों से समा बांधा. खाटूश्याम के भजनों में श्रद्धालु भक्तिमय माहौल में भाव विभोर हो गए.