मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खरगोन: भगवानपुरा स्टेडियम खंडहर में तब्दील, 2016 से अब तक नहीं हुई मरम्मत - Bhagwanpura Stadium in shabby condition

खरगोन के भगवानपुरा विकासखंड का धुलकोट स्टेडियम इन दिनों खंडहर में तब्दील हो गया है. इस स्टेडियम की कभी मरम्मत भी नहीं हुई. साल 2016 में ग्रामीणों की प्रतिभा निखारने के लिए इस स्टेडियम को बनाया गया था. जो आज बदहाल हो चुका है.

Dhulkot Stadium
स्टेडियम बना खंडहर

By

Published : Sep 21, 2020, 8:02 PM IST

खरगोन।साल 2016-17 में प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में खेल प्रतिभाओं को उभारने के लिए मध्यप्रदेश शासन ने यांत्रिकी सेवा के जरिए प्रदेश के कई गांवों में स्टेडियम की सौगात थी. खरगोन जिले के ग्रामीण इलाकों में भी सरकार द्वारा खिलाड़ियों की प्रतिभा को उभारने के लिए स्टेडियम बनाए गए थे, लेकिन वहीं स्टेडियम आज बदहाल हो चुके हैं. कभी खिलाड़ियों से गुलजार दिखने वाले स्टेडियम आज खंडहर में तब्दील हो चुके हैं.

स्टेडियम बना खंडहर

देख रेख के अभाव में बने खंडहर

जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले खिलाड़ियों की प्रतिभा उभारने के लिए साल 2016-17 में ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार ने स्टेडियम बनाए थे, जिसमें से एक है भगवानपुरा विकासखंड के धुलकोट स्टेडियम. यह स्टेडियम आज लावारिस हालत में है. यही नहीं अब इस स्टेडियम में असमाजिक तत्वों का डेरा लगा रहता है.

ये भी पढ़ें-फंड रिलीज होने के बावजूद नहीं बन पाया सिंथेटिक ट्रैक, बारिश में प्रभावित हो रही खिलाड़ियों की प्रैक्टिस

ग्रामीण विजय पाटिल ने बताया कि साल 2016-17 में यह स्टेडियम बना था. रखरखाव के आभाव में यह स्टेडियम खंडहर हो गया है. यहां से लोग दरवाजे-खिड़कियां चोरी कर रहे हैं. कमरों में गंदगी का अंबार लगा है. वहीं स्टेडियम का कार्य आज भी अधूरा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details