खरगोन।आदिवासी इलाकों में प्राचीन काल से भगोरिया पर्व धूम-धाम से मनाया जाता है. होली के एक सप्ताह पहले से ये पर्व मनाया जाता है. लोग इस दौरान लगने वाले हाट में होलिका पूजन की सामग्री भी खरीदते हैं. भगोरिया हाट मेले में युवक आकर्षक वस्त्र पहनते हैं. महिलाएं और युवतियां आदिवासी समाज के पारंपरिक वस्त्र और आभूषण पहनती हैं. खरगोन जिले में परंपरागत तरीके से भोगरिया पर्व प्रारंभ हुआ. जहां भगवानपूरा के ग्राम धुलकोट सिरवेल और भिकगांव के झिरन्या में पहला भगोरिया हाट लगाया गया.
होली के एक सप्ताह पहले से शुरू हुआ भगोरिया हाट: खरगोन जिले के भगवानपुरा ग्राम धूलकोट में बुधवार को पहला भगोरिया हाट लगाया गया. हाट बाजार में वनांचल के ग्रामीणों ने जमकर खरीदारी की, साथ ही एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली पर्व की बधाई दी. हाट में लगे झूलों का भी युवक युवतियों ने जमकर आनंद लिया. बच्चों ने खान-पान के साथ खिलौने भी खरीदे. भगोरिया हाट में 40 से अधिक गांवों के आदिवासी समाज के लोग हजारों की तादाद में शामिल हुए.