मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बड़वाह पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 310 लीटर अवैध स्प्रिट से भरी वाहन जब्त - poisonous liquor scandal

मध्यप्रदेश के बड़वाह पुलिस ने बीती रात मुखबिर की सूचना पर अवैध स्प्रिट (ओपी) से भरी एक वाहन को पकड़ा है, जिसके जरिए अवैध स्प्रिट की तस्करी की जा रही थी. पुलिस ने गाड़ी से 10 प्लास्टिक की केनों में 310 लीटर स्प्रिट जब्त किया है. वहीं इस मामले में ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है.

Illegal spirit seized
अवैध स्प्रिट जब्त

By

Published : Oct 20, 2020, 7:53 AM IST

Updated : Oct 20, 2020, 8:03 AM IST

खरगोन। मध्यप्रदेश के बड़वाह पुलिस ने बीती रात मुखबिर की सूचना पर अवैध स्प्रिट (ओपी) से भरी एक गाड़ी पकड़ी है, जो अवैध स्प्रिटओपी की तस्करी कर रहा था. पुलिस ने गाड़ी और आरोपी ड्राइवर को नावघाट खेड़ी खंडवा नाके पर पकड़ने में सफलता हासिल की है. वहीं गाड़ी से 10 प्लास्टिक की केनों में 310 लीटर स्प्रिट भरा हुआ था. गाड़ी में बैठा एक अन्य आरोपी मौके से फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है.

अवैध स्प्रिट जब्त

कुछ दिन पहले ही मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में जहरीली शराब पीने से 16 लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद पुलिस लगातार सतर्कता बरतते हुए आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही है. इसी के तहत बड़वाह पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्प्रिट से भरी गाड़ी को जब्त किया है. बड़वाह एसडीओपी मानसिंग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बड़वाह थाना प्रभारी संजय द्विवेदी को मुखबिर से सूचना मिली थी, कि एक गाड़ी में कुछ लोग अवैध रूप से प्लास्टिक की केनों में स्प्रिट (ओपी) लेकर बड़वाह से धनगांव की ओर जाने वाले हैं.

सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में टीआई ने तुरंत दो पुलिस टीमें बनाकर नावघाटखेड़ी के पास खंडवा रोड पर चेकिंग पॉइंट लगाया और कुछ देर बाद ही एक गाड़ी के आने पर उसे रोका गया, तो उसमें बैठा एक व्यक्ति उतरकर भाग निकला वहीं साथ गाड़ी के आगे बाइक से रेकी कर रहे दो आरोपी भी भागने में सफल हो गए. केवल गाड़ी चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस दौरान गाड़ी चेकिंग करने पर उसमें प्लास्टिक की 10 केनों में 310 लीटर अवैध स्प्रिट भरा हुआ था. आरोपी चालक युसूफ खान सहित गाड़ी को थाने लाया गया, जहां आरोपी चालक से पूछताछ जारी है.

ये भी पढ़ें-उज्जैन शराब कांड: पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में किया पेश

मामले में बड़वाह पुलिस ने आरोपी ड्राइवर और फरार लोगों पर आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. वहीं जब्त अवैध स्प्रिट की कीमत चार लाख रुपए आंकी जा रही है. इस दौरान बड़वाह एसडीओपी ने बताया कि उज्जैन शराब कांड को देखते हुए पुलिस मुख्यालय से लगातार निर्देशित किया जा रहा है कि सभी वाहनों की चेकिंग की जाए, साथ अवैध रूप से मिलने वाले पदार्थों पर उचित कार्रवाई की जाए. जिसके तहत की मुखबिर की सूचना पर ये कार्रवाई की गई है.

Last Updated : Oct 20, 2020, 8:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details