मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तिलक, बिंदी-बाली पहनकर स्कूल में आने पर लगा प्रतिबंध, परिजनों ने किया हंगामा - परिजनों का विरोध

खरगोन के भीकनगांव में ईसाई मिशनरी द्वारा संचालित सेंट मेरी स्कूल की प्राचार्य ने छात्राओं के बिंदी लगाने, कानों में बाली पहनने और छात्रों के तिलक लगाकर स्कूल आने पर प्रतिबंध लगा दिया.साथ ही इस नियम का पालन न करने पर 20 प्रतिशत अंक काटने और टीसी देने के आदेश जारी किया.

तिलक, बिंदी-बाली पहनकर स्कूल में आने पर लगा प्रतिबंध

By

Published : Jul 1, 2019, 1:14 PM IST

खरगोन। भीकनगांव के सेंट मेरी स्कूल की प्राचार्य ने तुगलकी फरमान जारी किया है. जिसमें छात्राओं के बिंदी लगाने, बाली पहनने और छात्रों के तिलक लगाकर स्कूल आने पर प्रतिबंध लगा दिया. जिसका परिजनों ने जमकर विरोध किया और कहा कि तिलक लगाना हमारी संस्कृति है, हम बच्चों को इस स्कूल से निकालने का निर्णय लेते हैं.

तिलक, बिंदी-बाली पहनकर स्कूल में आने पर लगा प्रतिबंध


जिले के भीकनगांव में ईसाई मिशनरी द्वारा संचालित सेंट मेरी स्कूल की प्राचार्य ने छात्राओं के बिंदी लगाने, कानों में बाली पहनने और छात्रों के तिलक लगाकर स्कूल आने पर प्रतिबंध लगा दिया. साथ ही इस नियम का पालन न करने पर 20 प्रतिशत अंक काटने और टीसी देने के आदेश जारी किया. जिसका परिजनों ने विरोध करते हुए कहा कि यह हमारी संस्कृति है, हम बच्चों को यहां से निकालने का निर्णय लेते हैं.
वहीं स्कूल के फादर ने बताया कि मामले की शिकायत हुई है. जांच के बाद ही कुछ कह पाएंगे. हंगामे की सूचना पर स्कूल पहुंचे बीइओ एस. के. खरे ने कहा कि ऐसे आदेश न जारी करने के लिए प्राचार्य को समझाइश दी गई है. अब बिंदी, बाली और तिलक पर प्रतिबंध नहीं रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details