मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'एक मास्क-अनेक जिंदगी' अभियान के तहत निकाली गई जागरुकता रैली - Corona in Barwah

बड़वाह में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए नगर पालिका ने 'एक मास्क-अनेक जिंदगी' अभियान के तहत रैली निकाली और लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरुक किया.

Rally organized under 'one mask-many lives' campaign
'एक मास्क-अनेक जिंदगी' अभियान के तहत निकाली रैली

By

Published : Sep 13, 2020, 4:08 AM IST

खरगोन। बड़वाह में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए और उसे रोकने के लिए, नगर पालिका ने शनिवार को 'एक मास्क-अनेक जिंदगी' अभियान के तहत रैली निकाल कर लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक किया.

दरअसल बड़वाह में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, ऐसे में शनिवार को 'एक मास्क-अनेक जिंदगी' अभियान के तहत रैली निकाली गई. रैली महात्मा गांधी मार्ग,जय स्तम्भ चौराहा,महेश्वर रोड, बस स्टेशन, इंदौर रोड, जाट मौहल्ला होते हुए वापस तहसील परिसर पहुंची. रैली में मास्क लगाने के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए समझाया कि एक मास्क पहनने से हम अपने साथ-साथ काफी लोगों की जिंदगी बचा सकते हैं.

रैली में रमेश हिरवे, मनोहर, डुलगज, अजय पंडीया, मुकेश गोहर, योगेश गोहर, प्रेम प्रजापत, जयंत मालाकार सहित नपा कर्मचारी मोजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details