खरगोन। कोरोना महामारी से लड़ने के लिए 'सहयोग से सुरक्षा' रैली निकाली गई. इस दौरान नवागत कलेक्टर अनुग्रह पी ने दो किलोमीटर पैदल चल लोगों से मास्क लगाने की अपील की. कलेक्टर- एसपी समेत जिला पंचायत सीईओ सहित राजस्व, नगरपालिका और स्वास्थ्य विभाग का अमला इस रैली में शामिल हुआ. इस अवसर पर एसपी शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि, जिले में कोरोना महामारी की रफ्तार तेज है, इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने लोगों में मास्क के प्रति जागरूकता रैली निकाली है. कई जगह देखने में आया कि, लोग मास्क लगाने के प्रति जागरूक नहीं है. लोगों को जागरूक करने के लिए मार्च निकाला गया है. उन्होंने कहा कि, मास्क बनाकर सस्ते दामों पर वितरित किया जा रहा है. लोगों से अनुरोध है कि, अधिक से अधिक लोग मास्क का उपयोग करे.
कोरोना संकट: खरगोन जिला प्रशासन ने निकाली जागरूकता रैली, मास्क लगाने की अपील - collector anugraha p
खरगोन में कोरोना संक्रमण को देखते हुए सुरक्षा रैली निकाली गई. जिसमें कलेक्टर अनुग्रह पी ने दो किलोमीटर पैदल चलकर लोगों से मास्क लगाने की अपील की.
जागरुकता रैली में मौजूद अधिकारी
रैली के दौरान नवागत कलेक्टर अनुग्रह पी ने एनआरएलएम द्वारा लगाए गए सस्ते मास्क के बिक्री केंद्र पर रुक कर गुणवत्ता देखी. साथ ही कहा कि, इस जागरूकता रैली में नगरपालिका कर्मचारी, रेवेन्यू ऑफिसर्स है, एनआरएलएम की महिलाएं पुलिस कर्मचारी हैं. सभी लोगों का उद्देश्य है, लोगों में मास्क के प्रति जागरूकता लाना है.