मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खरगोन: कोरोना संक्रमण के प्रति निगमकर्मी अनोखे तरीके से लोगों को कर रहे हैं जागरूक - खरगोन न्यूज

खरगोन में बढ़ते कोरोना मरीजों को देखते हुए प्रशासन लोगों से अनोखे तरीके से जागरूक करने में जुटा है. नगर पालिका कर्मचारी पीपीई किट और कोरोना का हेलमेट पहनकर लोगों से नियमों का पालन करने की अपील कर रहे हैं.

Unique awareness campaign
अनोखा जागरूकता अभियान

By

Published : Jul 18, 2020, 2:32 PM IST

खरगोन। अनलॉक 2.0 शुरु होने के बाद से ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है, जो प्रशासन के लिए चिंता का सबब है. ऐसे में प्रशासन लोगों को जागरूक करने के लिए कई तरह के रास्ते अपना रहा है. इसी कड़ी में नगर पालिका अमला मास्क न लगाने वालों को रोक कर चलानी कार्रवाई कर रहा है. इसके साथ ही निगम कर्मचारी पीपीई किट और कोरोना का हेलमेट पहना लोगों को कोरोना संक्रमण के खतरे के प्रति जागरूक कर रहे हैं. जागरूकता अभियान से जुड़े निगम कर्मचारी अमित कुशवाह ने लोगों से अपील की है कि, लोग इस महामारी से बचने के लिए मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. साथ ही प्रशासन के नियमों का भी पालन करें. उनका कहना है कि, इन नियमों का पालन कर आप खुद को और अपने परिवार वालों को कोरोना संक्रमण से बचा सकते हैं.

अनोखा जागरूकता अभियान

बता दें की, खरगोन में शुक्रवार को 14 नए कोरोना के मरीज मिले थे, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 449 हो गई है. वहीं जिले में अभी तक 15 मरीजों की मौत हुई है. इसके साथ ही 324 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो गए है. जिसके बाद जिले में अभी तक 110 कोरोना मरीज जिले में एक्टिव हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details