खरगोन।मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत शहर में खाद्य प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की जा रही है. शुक्रवार को तिलक पथ स्थित बलवंत मार्केट में युसुफ और आयुब की फर्म पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी पहुंचे. खाद्य सुरक्षा अधिकारी एचएल अवास्या ने बताया कि यहां मौके पर उपस्थित युसुफ पिता छोटे खान ने स्वयं को फर्म का मालिक होना बताते हुए कहा कि कई वर्षों से फ्रूट (पपीता) का भंडारण एवं विक्रय का व्यवसाय कर रहा हूं.
500 किग्रा पपीता किया नष्ट
निरीक्षण करने पर गोदाम में अधिकारियों को लगभग पांच क्विंटल पपीता ढका मिला. विक्रेता से पूछने पर बताया कि कार्बाइड की पुड़िया से पपीता पकाया जाता है. कार्बाइड की पुष्टि के लिए विधिवत नमूना लिया गया एवं कार्बाइड से पकी हुई 500 किग्रा पपीता, जिसका बाजार मूल्य 4 हजार रुपये था. अधिकारियों ने सभी पपीता को विधिवत रूप से नष्ट किया.