खरगोन।जिले के बडवाह में नर्मदा पुल की मरम्मत का शुरु हो गया है. काम का निरीक्षण करने के लिए वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे. इस दौरान डामर की गुणवत्ता की परख की और काम को जल्द पूरा करने के दिशा निर्देश अधिकारियों ने कर्मचारियों को दिए. डीजीएम आरआर दारे ने बताया की चार से पांच दिनों में पुल पर डामरीकरण का काम पूरा हो जाने की संभावना है. यदि बारिश होती है तो काम में थोड़ा और समय लग सकता है.
खरगोन: नर्मदा नदी पर बने पुल की मरम्मत का काम शुरु - Asphalt on the river
खरगोन में नर्मदा नदी पर बने पुल की मरम्मत का काम शुरु हो गया है. पुल पर डामर बिछाने का काम चल रहा है. पुल पर चल रहे काम का वरिष्ठ अधिकारियों ने निरीक्षण भी किया.
हालांकि रेलिंग का काम भी तेजी से किया जा रहा है. जिसे पूरे होने में तीन से चार दिन लग सकते हैं. आरआर दारे ने बताया कि पुल पर कुछ दिनों में हलके वाहन निकाले जाएंगे और उसके बाद भारी वाहनों की यहां से निकलने की अनुमति दी जाएगी.
उल्लेखनीय है कि 29 अगस्त को नर्मदा का जल स्तर बढ़ने पर पुल पर वाहनों के आने जाने पर पाबंदी लगा दी थी. जिसके बाद से अभी तक पुल पर वाहनों का आना जाना शुरु नहीं हो पाया है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि सड़क बनने का काम पूरा होने के बाद पुल पर यातायात अगले सप्ताह शुरू हो सकता है. बता दे कि पुल पर करीब 62 लाख की लागत सड़क पर डामरीकरण का काम कराया जा रहा है.