खरगोन। जिले के बलवाड़ा थाने में पदस्थ एएसआई फरीद खान का शव मिलने से बलवाड़ा में शोक की लहर दौड़ गई. लोगों ने बताया कि वे काफी मिलनसार और काम के प्रति ईमानदार थे.
ASI का शव मिलने से गांव में शोक की लहर, हार्ट अटैक आने से हुई मौत
खरगोन जिले के बलवाड़ा थाने में पदस्थ एएसआई फरीद खान का शव उन्हीं के घर से मिला, जिसके बाद लोगों में गम का माहौल छा गया.
बड़वाह पुलिस अनुभाग के बलवाड़ा थाने में पदस्थ एएसआई फरीद खान का शव थाना परिसर में स्थित आवास में मिला. वे खंडवा के रहने वाले थे. थाना प्रभारी पीसी कालोया ने बताया कि सोमवार रात को करीब 9:30 बजे फरीद खान के आवास का दरवाजा अंदर से लगा हुआ था, मोबाइल की रिंगटोन बज रही थी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. जिसके बाद दरवाजा तोड़कर देखने पर उनका शव टॉयलेट में पड़ा पाया गया.
शव को बड़वाह शासकीय अस्पताल लाया गया, जहां मृतक फरीद खान की मौत हार्ट अटैक आने से होने की बात डॉक्टर ने कही. डॉक्टर ने बताया कि पहले भी एक बार उन्हें हार्ट अटैक आ चुका था और ये दूसरी बार था. शव का शासकीय अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. काम के प्रति ईमानदारी और उनके योगदान को देखते हुए 15 अगस्त को ASI फरीद खान को सम्मानित भी किया गया था.