मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खरगोन के मोमिनपुरा क्षेत्र में एक बुजुर्ग की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, एरिया किया सील - खरगोन न्यूज

खरगोन के महेश्वर में मोमिनपुरा क्षेत्र के एक बुजुर्ग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद वहां पहुंचकर क्षेत्र को सील कर दिया गया है. वहीं पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों की जांच भी की जा रही है.

workers during area sealing
एरिया सील करने के दौरान कर्मचारी

By

Published : May 26, 2020, 10:31 PM IST

खरगोन। जिले के महेश्वर के वार्ड नंबर 15 स्थित मोमिनपुरा क्षेत्र के एक बुजुर्ग व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद तहसीलदार देवदत्त शर्मा और थाना प्रभारी हाकमसिंह पंवार ने पहुंचकर घर के आसपास के एरिया को सील किया है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ बीएल लछेटा ने टीम के साथ पहुंचकर मरीज का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए, हिस्ट्री की जानकारी के संबंध में चर्चा की.

खरगोन में मिला एक पॉजिटिव मरीज

तहसीलदार देवदत्त शर्मा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से बुजुर्ग को सर्दी, खांसी और बुखार था. जिसके चलते शुक्रवार शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर बी एल लछेटा ने बुजुर्ग व्यक्ति की स्वास्थ्य जांच कर कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया था. जिसके बाद सोमवार को 68 साल के बुजुर्ग व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद आसपास के एरिया को सील करके परिजनों को घर में रहने के निर्देश दिए हैं. पॉजिटिव मरीज को खरगोन रेफर किया गया है.

डॉ बीएल लछेटा ने बताया पॉजिटिव पाए गए, व्यक्ति के संपर्क में आए 8 लोगों के सैंपल जांच के लिए इंदौर भेजे गए हैं. साथ ही सोमवार दोपहर में नगर परिषद सीएमओ राजेन्द्र मिश्रा के निर्देशन में नगर परिषद द्वारा एरिया को सेनेटाइज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details