मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिव्यांग चित्रकार के फैन बन गए बिग- बी, मुंबई बुलाकर की मुलाकात - madhya pradesh news

खरगोन के बड़वाह निवासी दिव्यांग आयुष कुंडल की चित्रकारी देख बिग बी भी फैन हो गए. उन्होंने आयुष को मिलने मुंबई बुलाया. आयुष कुंडल की पैरों से बनाई गई पेंटिग सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है.

Big-B surprised by painting of Divyang
दिव्यांग की चित्रकारी से बिग-बी हैरान

By

Published : Feb 5, 2020, 12:17 PM IST

Updated : Feb 5, 2020, 1:21 PM IST

खरगोन।बड़वाह के सुराणा नगर निवासी दिव्यांग आयुष कुंडल की पैरों से बनाई गई पेंटिग सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है. जिसे देख सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने खुद आयुष कुंडल को मिलने के लिए मुंबई बुलाया. आयुष का सपना था कि, उसके पैरों से बनाई हुई पेंटिग को वो खुद अमिताभ बच्चन को भेंट करें, जो कि अब पूरा हो गया है.

दिव्यांग की चित्रकारी से बिग-बी हैरान


पिछले दिनों, जब खुद महानायक अमिताभ ने सोशल मीडिया पर उसकी पेंटिंग देखकर उसे मिलने के लिए आमंत्रित किया. साथ ही अमिताभ बच्चन ने आयुष और उसके परिवार से लगभग 20 मिनिट तक बातचीत की. इस दौरान बिग- बी ने आयुष के सिर पर हाथ रखकर स्नेह और वात्सल्य भरे शब्दों में उसे ऊंचे मुकाम पर पहुंचने का आशीर्वाद भी दिया.

आयुष पूरी तरह से दिव्यांग है. दैनिक कामों के लिए भी आयुष को सहारे की जरूरत होती है. उसके हाथ-पैर काम नहीं करते हैं, बल्की वो बोल भी नहीं पाता है. वहीं वो बातें भी सिर्फ अपनी मां सरोज कुंडल से आंखों के इशारे से करता है और समझता है.

कुदरत ने आयुष को दिव्यांग भले ही बना दिया, लेकिन आयुष को पैरों से चित्रकारी करने का ऐसा वरदान दिया कि, आयुष की सुंदर पेंटिंग को देखने वाला हर शख्स आश्चर्य चकित हो जाता है. आयुष कुंडल की मां सरोज ने बताया कि, आयुष का सपना अगर पूरा हुआ है तो इसमें सोशल मीडिया और न्यूज चैनल के सहयोग को भी नकारा नहीं जा सकता है.

Last Updated : Feb 5, 2020, 1:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details