खरगोन।बड़वाह के सुराणा नगर निवासी दिव्यांग आयुष कुंडल की पैरों से बनाई गई पेंटिग सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है. जिसे देख सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने खुद आयुष कुंडल को मिलने के लिए मुंबई बुलाया. आयुष का सपना था कि, उसके पैरों से बनाई हुई पेंटिग को वो खुद अमिताभ बच्चन को भेंट करें, जो कि अब पूरा हो गया है.
पिछले दिनों, जब खुद महानायक अमिताभ ने सोशल मीडिया पर उसकी पेंटिंग देखकर उसे मिलने के लिए आमंत्रित किया. साथ ही अमिताभ बच्चन ने आयुष और उसके परिवार से लगभग 20 मिनिट तक बातचीत की. इस दौरान बिग- बी ने आयुष के सिर पर हाथ रखकर स्नेह और वात्सल्य भरे शब्दों में उसे ऊंचे मुकाम पर पहुंचने का आशीर्वाद भी दिया.