खरगोन। रामनवमी पर हुई हिंसा के बाद से खरगोन में कर्फ्यू का माहौल है. ऐसे में मंदिरों व मस्जिदों में लोगों के जाने पर मनाही है. लोगों को घरों में ही इबादत-आराधना की प्रशासन ने अनुमति दी है. सोमवार को बोहरा समाज ने घरों में ईद की नमाज अता की.
घर पर ही मना रहे ईद की खुशियां :खरगोन में सोमवार को बोहरा समाज की ईद है. रामनवमी पर हुई हिंसा के बाद शहर में कर्फ्यू लगा है. कर्फ्यू के दौरान मिली छूट में बोहरा समाज ने अपने घरों में ईद की नमाज अता कर एक-दूसरे को ईद की बधाइयां दी हैं. बोहरा समाज के मुर्तुजा ने बताया की बीते दो वर्षों से कोरोना के लॉक डाउन के बाद इस वर्ष मस्जिद में नमाज अता कर इबादत करने का उत्साह था. परंतु शहर में लगे कर्फ्यू के कारण आज घरों में ही इबादत कर खुशियां मनाई जा रही हैं.