खरगोन। लॉकडाउन के चलते पर्यटन भी पूरी तरह से बंद है. प्रदेश की पर्यटन नगरी महेश्वर भी इससे अछूती नहीं रही. जहां हर दम सैलानियों की भीड़ उमड़ती थी. वहां आज सन्नाटा पसरा हुआ है. लेकिन लॉकडाउन में महेश्वर की रंगत अलग ही रंग में नजर आ रही है. प्रकृति की गोद में बसे महलों के इस शहर में हर तरफ शांति-शांति है. नर्मदा की कल-कल बहती हुई धारा की मधुर ध्वनि अब दूर से ही सुनाई दे रही है.
लॉकडाउन के 50 दिनों से भी ज्यादा के वक्त में नर्मदा के जल में काफी सुधार देखने को मिला है. मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड नर्मदा के पानी का पिछलों दिनों यहां परीक्षण किया था. जिसमें ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ गई और पानी बेहद साफ नजर आ रहा है. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने नर्मदा के जल को ए ग्रेड दिया है. यानि इसे बिना फिल्डर किए भी पिया जा सकता है.