खंडवा। आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल ने अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास पर तीखा हमला बोला. संयोजक आलोक ने कहा कि कुमार विश्वास का एक पैसे का भी वजूद नहीं है.
पार्टी में कुमार विश्वास का एक पैसे का भी नहीं है वजूदः आलोक अग्रवाल - एमपी न्यूज
आम आदमी पार्टी के संयोजक आलोक अग्रवाल ने अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास पर तीखा हमला बोला
आलोक संजर ने कहा कि विश्वास का आप पार्टी में एक पैसे का वजूद नहीं बचा है. उनकी भाषाशैली और वक्तव्य देख कर ही समझ आ सकता है कि वो कभी भी कुछ भी बोल सकते हैं. पार्टी में कुमार की विश्वसनीयता नहीं बची है. लोकसभा चुनाव पर आलोक अग्रवाल ने कहा कि पार्टी अगले हफ्ते बैठक करने वाली है.
साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी ने राष्ट्रीय स्तर पर तय किया है कि दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और गोवा में पूरी ताकत लगाई जाएगी. बाकी राज्यों में कुछ सीटों पर तय किया जाएगा. आलोक ने कहा कि कुमार विश्वास की पोजीशन उनके ट्वीट से देखी जा सकती है. साथ ही उन्होंने कहा कि वे आप पार्टी के लिए पूरी तरह से प्रासंगिक हो चुके हैं.