मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने गरीबों-किसानों का किया कल्याण, हर समस्या का समाधान ढूंढ़ रही सरकारः सचिन यादव - खाद-बीज का भंडारण

कृषि मंत्री सचिन यादव ने कसरावद में अधिकारियों के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि देश में किसानों-गरीबों की सुध लेने वाले सिर्फ कांग्रेस प्रशासित राज्य ही

कृषि मंत्री सचिन यादव ने ली समीक्षा बैठक

By

Published : Jun 25, 2019, 10:47 PM IST

खरगोन। कर्जमाफी सहित किसान हित के वादों के चलते कांग्रेस ने सत्ता में वापसी की थी. अब बीजेपी प्रदेश सरकार पर कर्जमाफी के नाम पर किसानों को धोखा देने का आरोप लगा रही है, जबकि अब किसान भी प्रदेश सरकार के खिलाफ आक्रोश जाहिर कर रहे हैं. कृषि मंत्री सचिन यादव ने खरगोन में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. जहां किसानों को बीज और कृषि यंत्र भी वितरित किया गया.

कृषि मंत्री सचिन यादव ने ली समीक्षा बैठक

कृषि मंत्री सचिन यादव ने कसरावद में अधिकारियों के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि देश में किसानों-गरीबों की सुध लेने वाले सिर्फ कांग्रेस प्रशासित राज्य ही हैं. जिसने कुछ ही समय में 16 लाख किसानों को मुख्य धारा और सभी को ऋण माफी की प्रक्रिया में शामिल किया गया है.

मंत्री ने बताया कि जिन किसानों को खेती के लिए नए लोन की जरूरत पड़ रही है, नए लोन देने का भी काम तेजी से किया जा रहा है. किसानों की मांग के अनुसार सभी वेयरहाउस और सोसाइटियों में पर्याप्त मात्रा में खाद के भंडारण को सुनिश्चित कर लिया गया है. किसानों की हर एक छोटी समस्या को ध्यान में रखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details