खरगोन। कसरावद में मिर्च महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ कृषि मंत्री सचिन यादव ने किया. इस अवसर पर मंत्री सचिन यादव ने कहा कि एशिया की दूसरी सबसे बड़ी मंडी खरगोन में है, जो अब मिर्च महोत्सव के माध्यम से नम्बर एक बनेगी.
मिर्च महोत्सव का कृषि मंत्री ने किया शुभारंभ, कहा- एशिया की नंबर वन होगी कसरावद मिर्च मंडी - khargone news
खरगोन के कसरावद में कृषि मंत्री सचिन यादव ने मिर्च महोत्सव का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने मिर्च से सम्बंधित प्रोसेसिंग यूनिट लगाए जाने की बात कही.
इस अवसर पर सचिन यादव ने कहा कि सीएम कमलनाथ मध्यप्रदेश को हार्टिकल्चर हब बनाने जा रहे हैं, जिसके लिए जिस क्षेत्र में जो फसल होती है, उस क्षेत्र में उस फसल के नाम से महोत्सव कर उस फसल की ब्रांडिंग की जा रही है, जिससे किसानों को उनकी फसलों से सम्बंधित समस्याओं का निराकरण कर अच्छी फसल ले सकेंगे. साथ ही फसल का उचित दाम भी मिलने लगेगा.
मिर्च महोत्सव में कृषि सम्मेलन के दौरान मंत्री ने कहा कि आने वाले समय में खरगोन जिले में मिर्च से सम्बंधित प्रोसेसिंग यूनिट लगाई जाएगी, जिससे किसानों को फसल का उचित दाम मिलने के साथ युवाओं को रोजगार मिल सकेगा.