मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कृषि मंत्री सचिन यादव ने ली बैठक, कहा- 15 साल से रुका पड़ा था विकास अब पटरी पर आया - mp khargaon news

मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री सचिन यादव ने कसरावद में एनवीडीए के अधिकारियों से नहरों को लेकर बैठक की.

कृषि मंत्री सचिन यादव ने ली बैठक

By

Published : Aug 14, 2019, 10:41 PM IST

खरगोन। कृषि मंत्री सचिन यादव ने कसरावद में एनवीडीए के अधिकारियों से क्षेत्र की नहरों और सिंचाई व्यवस्था को लेकर बैठक के दौरान चर्चा की. मंत्री सचिन यादव ने अपने विधानसभा क्षेत्र कसरावद में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. सचिन सबसे पहले अपने गांव बोरावां पहुंचे.
बैठक में मंत्री ने अधिकारियों की साथ खरगोन जिले की नहरों की स्थिति पर चर्चा की. वहीं कसरावद कृषि उपज मंडी में मेधावी छात्रों को प्रशस्ति पत्र और शील्ड वितरित की, इसके बाद दिव्यांगों और छात्र छात्राओं को सायकल वितरित करते हुए करीब डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न गांवों में बनने वाले सामुदायिक भवनों का भूमि पूजन किया.

कृषि मंत्री सचिन यादव ने ली बैठक
पत्रकारों से चर्चा करते हुए मंत्री यादव ने कहा कि बीते15 वर्षों में प्रदेश सहित जिले का विकास अवरुद्ध रहा है, विकास को लेकर कमलनाथ सरकार प्रदेश के विकास को पटरी पर लाने के लिए संकल्पित है, सीएम कमलनाथ ने बहुत कम समय में अपने वचन पूरे किए हैं, जिसमें किसानों की ऋण माफी हो या बेटी का विवाह, हर दिशा में कार्य हुए है.कांग्रेस सरकार के अब तक के कार्यकाल को लेकर मंत्री यादव ने बताया कि अब तक 20 लाख किसानों के करोड़ो रुपए का ऋण माफ हो चुका है. मंत्री ने अपने स्वर्गीय पिता सुभाष यादव के सपने को लेकर कहा कि हरित क्रांति लाना उनका उद्देश्य था. जब तक वे जीवित रहे इस दिशा में कार्य करते रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details