खरगोन।रामनवमी के जुलूस के दौरान भड़की सांप्रदायिक हिंसा के बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. शासन के आदेश के बाद जिले भर में अब विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगने शुरू हो गए हैं. जिला प्रशासन के मुताबिक, जिले में लगभग 121 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. कैमरों को उन इलाकों में भी लगाया जा रहा है, जहां कथित रूप से पथराव की घटनाएं हुईं थीं. (cctv in khargone)
9 घंटे मिली कर्फ्यू में ढीलः वहीं, स्थानीय प्रशासन ने मंगलवार को लगातार चौथे दिन सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक नौ घंटे के लिए कर्फ्यू में ढील दी है. कर्फ्यू में छूट की अवधि के दौरान निजी यात्री बसों का संचालन भी शुरू कर दिया गया है. बता दें कि खरगोन शहर में 10 अप्रैल को रामनवमी के जुलूस के दौरान पथराव के बाद आगजनी की घटनाएं हुई थीं. (khargone violence)
36 स्थानों पर लगे सीसीटीवीः मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रियंका पटेल ने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा प्रदत्त सूची के मुताबिक 36 स्थानों पर 121 सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. इसमें 14 विशेष कैमरे हैं, जो किसी स्थान से गुजरने वाले वाहन की नंबर प्लेट तक का दृश्य ले सकते हैं. इसके अलावा, 10 कैमरे ऐसे हैं जो 360 डिग्री पर घूम कर दृश्य रिकॉर्ड करने में सक्षम हैं. 97 कैमरे वेरीफोकल आईपी कैमरे हैं, जो पूरी तरह सुरक्षा या अपने सामने से गुजरने वालों की गतिविधि को रिकॉर्ड कर सकेंगे. (ramnavmi procession khargone)