खरगोन। मध्यप्रदेश में भारी बारिश के बाद जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वहीं खरगोन में भारी बारिश के बाद इंदिरा सागर बांध और ओंकारेश्वर बांध के 21 गेट खोलने से नर्मदा उफान पर है. इसके साथ बांधों के गेट खोलने से बड़वाह में इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर बना मोरटक्का पुल शनिवार रात से जलमग्न हो गया है. जिसके बाद हाइवे से आवागमन बंद कर दिया है.
खतरे के निशान से करीब 5 मीटर ऊपर बह रही नर्मदा, इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर बना पुल जलमग्न - खरगोन न्यूज
खरगोन में भारी बारिश के बाद इंदिरा सागर बांध और ओंकारेश्वर बांध के 21 गेट खोलने से नर्मदा उफान पर है. इसके साथ ही बांधों के गेट खोलने से बड़वाह में इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर बना मोरटक्का पुल शनिवार रात से जलमग्न हो गया है.
![खतरे के निशान से करीब 5 मीटर ऊपर बह रही नर्मदा, इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर बना पुल जलमग्न The bridge built on the Indore-Ichhapur highway was submerged](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8611816-thumbnail-3x2-betul.jpg)
तेज बारिश के बाद नदी का पानी पुल के ऊपर से करीब 3 फिट बह रहा है. नर्मदा का पानी लगातार बढ़ने के चलते जिला प्रशासन ने सभी निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है. नर्मदा के उफान पर आने के कारण बड़वाह स्थित मोटक्का पुल का पिछले 24 घंटे से आवागमन बंद है.
यहां नर्मदा खतरे के निशान से करीब 5 मीटर ऊपर बह रही है. बड़वाह के स्थानीय प्रशासन ने नर्मदा के निचले इलाकों को खाली करा लिया है और सभी घाटों पर हाई अलर्ट जारी किया है. एसडीएम मिलिन्द ढोके, एसडीओपी शैलेन्द्र श्रीवास्तव, तहसीलदार विवेक सोनकर और टीआई संजय द्विवेदी सहित पूरा प्रशासनिक अमला लगातार क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहा है.