मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अतिवृष्टि के बाद अब किसानों पर यूरिया की मार

खरगोन में अतिवृष्टि के बाद अब किसानों पर यूरिया की मार पड़ रही है, जहां किसानों को एक एकड़ प्रति बोरी खाद की जरूरत है, वहीं प्रशासन की ओर से एक पावती पर एक बोरी खाद दिया जा रहा है.

after-excessive-rains-now-farmers-are-hit-by-urea
अतिवृष्टि के बाद किसानों पर अब यूरिया की मार

By

Published : Dec 14, 2019, 4:18 PM IST

खरगोन। जिले में अतिवृष्टि से किसानों की फसल बर्बाद हो गई थी, जिसके बाद अब किसानों को यूरिया रुलाने लगा है. ऐसे में खरगोन में प्रशासन की ओर से किसानों को एक पावती पर एक बोरी यूरिया ही दिया जा रहा है, जबकि किसानों को एक बोरी प्रति एकड़ की जरूरत है.

अतिवृष्टि के बाद किसानों पर अब यूरिया की मार


वहीं बिस्टान के एक किसान प्रकाश भावसार ने बताया कि मेरे यहां पर 11 एकड़ खेती में गेहूं बुआई कर रखी है, जिसकी एक पावती भी बनी हुई है और कहा कि उसे 11 बोरी यूरिया की जरूरत है और शासन एक पावती पर एक बोरी यूरिया दे रहा है, जो किसी काम का नहीं है. वहीं पानी के साथ साथ यूरिया चलता है, इस बार तो बर्बाद ही होना है. इस बार किसान को बर्बाद ही होना पड़ेगा. न कर्ज चुका पाएंगे न घर चला पाएंगे, पहले से कर्ज माफी के नाम पर हमारा कर्ज माफ नहीं हुआ है और उल्टे बैंको से नोटिस आ रहे है.


वहीं एक अन्य किसान जितेंद्र यादव ने बताया कि प्रदेश में यूरिया की कालाबाजारी के चलते किसानों को यूरिया आवश्यकता से कम मिल रहा है, जहां टीवी के माध्यम से पता चला है की कांग्रेस नेता के घर से साढे़ चार सौ बोरी यूरिया की पकड़ी है और पूरा ट्रक घर पर खाली करवा रखा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details