खरगोन। जिले में किशोरियों के साथ होने वाले लैंगिक अपराधों से सुरक्षा एवं सहायता के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग ने युवतियों को विभागों की कार्यप्रणाली समझाने और महिला अपराधों के प्रति जागरूत करने के उद्देश्य से थाने और अस्पताल का भ्रमण करवाया गया.
युवतियों को करवाया थाने का भ्रमण, महिला अपराधों के प्रति किया जागरूक - Women and Child Development Khargone
किशोरियों के साथ होने वाले अपराधों को लेकर जागरूक करने के उद्देश्य से महिला एवं बाल विकास ने विभागों में होने वाली कार्यप्रणाली को समझाने के लिए युवतियों को थाने और अस्पताल सहित अन्य विभागों का भ्रमण करवाया.
युवतियों ने बताया कि महिला एवं बाल विकास ने हमें थाने में होने वाली कार्यप्रणाली और गुड टच, बैड टच के बारे में जानकारी दी. साथ ही बताया कि विपरीत परिस्थितियों में किनकी सहायता लेनी चाहिए. महिला एवं बाल विकास कि सुपरवाइजर ने बताया कि किशोरी बालिकाओं को विभागों का भ्रमण करवाने का उद्देश्य विभागों में होने वाली कार्यप्रणाली को बताना है, जिससे भविष्य में जरूरत पड़ने पर विभागों से संपर्क कर सकें.
महिला सेल प्रभारी रीना एक्का ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से आज किशोरियों का भ्रमण कार्यक्रम के तहत किशोरी बालिकाओं को थाने और महिला सेल का निरीक्षण कराया गया, जिसमें किशोरी बालिकाओं को जरुरत पड़ने पर किससे और किस तरह की सलाह ली जा सकती है, इसकी जानकारी दी गई है.