मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

युवतियों को करवाया थाने का भ्रमण, महिला अपराधों के प्रति किया जागरूक

किशोरियों के साथ होने वाले अपराधों को लेकर जागरूक करने के उद्देश्य से महिला एवं बाल विकास ने विभागों में होने वाली कार्यप्रणाली को समझाने के लिए युवतियों को थाने और अस्पताल सहित अन्य विभागों का भ्रमण करवाया.

किशोरियों को कराया गया थाने और अस्पताल का भ्रमण

By

Published : Nov 13, 2019, 6:19 PM IST

खरगोन। जिले में किशोरियों के साथ होने वाले लैंगिक अपराधों से सुरक्षा एवं सहायता के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग ने युवतियों को विभागों की कार्यप्रणाली समझाने और महिला अपराधों के प्रति जागरूत करने के उद्देश्य से थाने और अस्पताल का भ्रमण करवाया गया.

किशोरियों को कराया गया थाने और अस्पताल का भ्रमण

युवतियों ने बताया कि महिला एवं बाल विकास ने हमें थाने में होने वाली कार्यप्रणाली और गुड टच, बैड टच के बारे में जानकारी दी. साथ ही बताया कि विपरीत परिस्थितियों में किनकी सहायता लेनी चाहिए. महिला एवं बाल विकास कि सुपरवाइजर ने बताया कि किशोरी बालिकाओं को विभागों का भ्रमण करवाने का उद्देश्य विभागों में होने वाली कार्यप्रणाली को बताना है, जिससे भविष्य में जरूरत पड़ने पर विभागों से संपर्क कर सकें.

महिला सेल प्रभारी रीना एक्का ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से आज किशोरियों का भ्रमण कार्यक्रम के तहत किशोरी बालिकाओं को थाने और महिला सेल का निरीक्षण कराया गया, जिसमें किशोरी बालिकाओं को जरुरत पड़ने पर किससे और किस तरह की सलाह ली जा सकती है, इसकी जानकारी दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details