खरगोन । जिले में पुलिस ने उन चिटफंड कंपनी और गैर वित्तीय संस्थाओं के खिलाफ शिविर लगाकर शिकायतें सुनीं, जो लोगों के रुपए लेकर भागीं हैं. लोगों ने कंपनी के खिलाफ थाने में FIR दर्ज करवा दी हैं. चिटफंड कंपनियों और गैर बैंकिंग संस्थाओं ने लोगों को गलत जानकारी देकर करोड़ों रुपए की चपत लगाकर भाग गई है. मुकेश ठक्कर ने बताया कि भाई हीराचंद कंपनी में उन्होंने मेहनत की कमाई को जमा किया था. दो साल पहले कंपनी रुपए लेकर गायब हो गई थी. मुकेश ने कंपनी में तीन लाख रुपए जमा किए थे.
मामले को लेकर मुकेश ने थाने में शिकायत की थी, जिस वजह से आज शिविर के जरिए उन्हें फिर से बुलाया गया है. वहीं एक अन्य फरियादी ने बताया कि थाने से व्हाट्स्एप के जरिए सूचना मिली थी, कि जिन लोगों के रुपए चिटफंड कंपनियों में जमा हैं, वे शुक्रवार को लगने वाले शिविर में अपनी शिकायतें लेकर आएं.