खरगोन। इंदौर-इच्छापुर हाइवे के दोनों ओर हो रहे अतिक्रमण को देखते हुए दुकानों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है.. जिसके लिए एसडीएम मिलिंद ढोके के निर्देश पर एमपीआरडीसी की असिस्टेंट जनरल मैनेजर वर्षा अवस्थी और नगर पालिका सीएमओ सिंदिया सहित उनकी टीम ने अतिक्रमण को चिन्हित कर कार्रवाई की है.
इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर अतिक्रमण हटाने की तैयारी, कई दुकानों को किया गया चिन्हित - identified encroachment area
खरगोन जिले के बड़वाह से गुजरने वाली इंदौर इच्छापुर हाइवे के दोनों ओर की दुकानों से अतिक्रमण हटाने की तैयारी की जा रही है. जिसमें एसडीएम के निर्देश से अतिक्रमण इलाके को चिन्हित किया गया.
अतिक्रमण को चिन्हित करने की कार्रवाई शुरु होते ही एक बार फिर दुकानदारों में बेचैनी पैदा हो गई है. नगर पालिका के अमले ने इंदौर रोड नाके से खंडवा रोड नाके तक 33-33 फिट की नपती कर अतिक्रमण को चिन्हित किया है. इसमें सबसे बड़ी बात है कि अतिक्रमण के दायरे में रहे विधायक कार्यालय को भी चिन्हित किया गया है.
अतिक्रमण की कार्रवाई को लेकर एसडीएम मिलिंद ढोके ने बताया कि अतिक्रमण को चिन्हित करने के बाद इंदौर खंडवा रोड पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई प्रशासनिक दल बल के साथ सख्ती से की जाएगी. उन्होंने बताया कि इंद्रा मार्केट के नीचे बहने वाले नाले को खोलने के लिए उसके ऊपर का अतिक्रमण भी तोड़ा जाएगा. साथ ही पूरी कार्रवाई उच्च न्यायालय में लगी पिटीशन और वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर की जा रही है. अतिक्रमण मुहिम को लेकर दुकानदार और अधिकारियों में मायूसी का माहौल है. वहीं प्रशासनिक अमला अतिक्रमण हटाने के लिए अपनी कमर कस चुका है.