खरगोन। जिले में रविवार को जेईई मेंस की परीक्षा के लिए 422 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. कलेक्टर के निर्देश पर छात्रों को परीक्षा केंद्र पहुंचाने के लिए वाहन व्यवस्था की गई थी. इस तरह खरगोन एवं बड़वाह से दो पालियों के लिए 101 विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया गया.
JEE की परीक्षा के लिए प्रशासन ने की वाहन की व्यवस्था, परीक्षा केंद्र तक पहुंचाए गए 101 छात्र - khargone news
खरगोन जिले में रविवार को हुई जेईई मेंस की परीक्षा में छात्रों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए वाहन की व्यवस्था की गई. दो पालियों में आयोजित हुई इस परीक्षा में 101 विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया गया.
![JEE की परीक्षा के लिए प्रशासन ने की वाहन की व्यवस्था, परीक्षा केंद्र तक पहुंचाए गए 101 छात्र Administration arranged vehicle for JEE examination in khargon](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8702789-684-8702789-1599402041483.jpg)
जिला शिक्षा अधिकारी केके डोंगरे ने बताया कि रविवार को आयोजित हुई परीक्षा के लिए भी विद्यार्थियों के लिए परिवहन की व्यवस्था की गई. जिन विद्यार्थियों का पहली पाली में रिपोर्टिंग समय सुबह 7 बजे का था, उनके लिए रात 2 बजे तथा दूसरी पाली में जिन विद्यार्थियों का रिपोटिंग समय दोपहर 3 बजे का था, उनके लिए सुबह 8 बजे बस रवाना की गईं.
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि 1 सितंबर से 6 सितंबर तक आयोजित हुई जेईई मेंस की परीक्षा के लिए कलेक्टर अनुग्रहा के निर्देश पर जिले से कुल 422 विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया गया और दोबारा वापस लाया गया.