मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पावर हाउस में चोरों का कंट्रोल: सवा लाख का माल पार

महती परियोजना महेश्वर हाइडल पावर प्रोजेक्ट से आसामाजिक तत्व डेम के अंदर पहुंचकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं.

Accused arrested
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 17, 2021, 2:28 PM IST

खरगोन। जिले की महती परियोजना महेश्वर हैइडल पॉवर प्रोजेक्ट लावारिस हालत में है, जिससे आसामाजिक तत्व डैम के अंदर पहुंचकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. मण्डलेश्वर पुलिस ने ऐसे ही चोरी करने वाले 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.

बीती चार मार्च को अज्ञात चोर महेश्वर परियोजना पावर हाउस मंडलेश्वर के कंट्रोल पैनल से एल्युमिनियम के ट्रांसफार्मर पैनल, केबल वायर सहित अन्य इलेक्ट्रानिक सामग्री चोरी करके ले गए थे. इसकी कीमत लगभग 1 लाख 25 हजार रूपए बताई जा रही है.

चोरी और डकैती की घटना को रोकने के लिए बैठक आयोजित

फरियादी की सूचना पर थाना मंडलेश्वर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोपियों के पास से जले हुए कॉपर वायर, केबल कापर वायर, एल्युमिनियम रेक्टी फायर, ट्रांसफार्मर पटलीत क्रोड, कंट्रोल प्लेट कापर और कटी केबल जब्त की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details