खरगोन। महेश्वर में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक कार से 19 पेटी अवैध पक्की शराब बरामद कर जप्त कर ली है. जिसकी कीमत 74500 रुपए के करीब बताई जा रही है. वहीं पुलिस ने आरोपी को भी हिरासत में ले लिया है.
अवैध पक्की शराब ले जा रहा आरोपी गिरफ्तार, 19 पेटी शराब जब्त - खरगोन न्यूज
खरगोन में कार से अवैध पक्की शराब का परिवहन कर रहे आरोपी को 19 पेटी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है.
19 पेटी अवैध शराब जब्त
फर्जी गाड़ी नंबर से ले जा रहा था शराब
मुखबिर की सूचना पर महेश्वर टीआई हाकमसिंह पवार की टीम ने बीएसएनएल ऑफिस के पास घेराबंदी कर एक कार से 19 पेटी अवैध पक्की शराब जब्त की है. जिसकी मात्रा 171 लीटर बताई जा रही है.
वहीं जिस गाड़ी से अवैध शराब ले जाई जा रही थी, जब नंबर प्लेट और इंजन नंबर चेक किया गया तो पता चला कि गाड़ी नंबर फर्जी है.