खरगोन। मारूगढ़ में 16 साल की नाबालिग से गैंगरेप मामले में चौथे भी दिन पुलिस को आरोपियों के कोई सुराग नहीं मिले हैं. इंदौर आईजी योगेश देशमुख (Indore IG Yogesh Deshmukh) ने घटनास्थल का मुआयना कर पीड़िता और परिजनों से बात की थी. साथ ही सर्चिंग और सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए थे. वहीं पुलिस ने अब तक एक आरोपी की चप्पल और एक छोटा डिब्बा घटनास्थल से बरामद किया है. घटना से ग्रामाणों में भारी आक्रोश व्याप्त है. शुरुआती जांच में 100 डायल के आरक्षक को सस्पेंड किया गया है.
इंदौर आईजी योगेश देशमुख (Indore IG Yogesh Deshmukh) झिरन्या थाना क्षेत्र के मारुगढ़ पहुंचे थे. आईजी पहले सीधे घटनास्थल पर पहुंचे, इसके बाद पीड़िता को जहां आरोपी ले गए थे, वहां भी पहुंचे. खेत में स्थित झोपड़ी का मुआयना किया, साथ ही पीड़िता से घटनाक्रम की जानकारी ली. एडिशनल एसपी नीरज चौरसिया (Additional SP Neeraj Chaurasia) का कहना है कि मामले में लगातार जांच जारी है. वरिष्ठ अधिकारी भी लगे हैं. हर स्तर से सर्चिंग की जा रही है. कुछ संदिग्ध हिरासत में लिए गए हैं. सोशल एंगल, अनौपचारिक सूचना तंत्र का उपयोग और तकनीकी रूप से जांच की जा रही है. कोई भी सुराग लगता है तो उस पर काम किया जाएगा. डीआईजी तिलक सिंह (DIG Tilak Singh) ने आरोपियों को पकड़ने वाले को 10 हजार से बढ़ाकर 20 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है.