खरगोन। जिले के जामली और पिपरखेडा के बीच सड़क दुर्घटना में एक शख्स की मौत और एक व्यक्ति के घायल होने का मामला सामने आया है. दरअसल दोनों युवक बाइक से खरगोन की ओर जा रहे थे तभी यह हादसा हो गया . जिसमें एक की मौत और एक घायल हो गया है.
खरगोन: सड़क दुर्घटना में एक शख्स की मौत, एक घायल - खरगोन हादसा
खरगोन जिले के जामली और पिपरखेडा के बीच सड़क हादसे में बाइक सवार युवकों में से एक की मौत हो गई . जबकि एक का इलाज जारी है.
चित्तौड़गढ़ भुसावल मार्ग पर जामली और पेपर खेड़ा के बीच हुई दुर्घटना
खरगोन जिले के जामली और पिपरखेडा के बीच हुए सड़क हादसे में एक की मौत और एक घायल हो गया. दोनों युवक खरगोन के निवासी बताए जा रहे हैं. घटना का कारण अज्ञात है. मृतक युवक को पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया है. जबकि घायल युवक का जिला चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि दोनों युवक बिस्टान से खरगोन की ओर आ रहे थे. इस दौरान मोड पर बाइक का संतुलन बिगड़ने से हादसा हो गया.
ग्रामीणों ने पहुंचाया अस्पताल
घायल बाइक सवारों को ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां अस्पताल ले जाते समय एक युवक की मौत हो गई. वहीं दूसरे घायल का इलाज जारी है.