खरगोन।जिले में बढ़ता तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जिसकी वजह से इंसान, पशु-पक्षी और मन्दिर में स्थापित भगवान भी परेशान हैं. ऐसे में यहां के सिद्धनाथ महादेव मंदिर में दो एसी चार पंखे लगाकर भगवान को गर्मी से राहत दी जा रही है.
खरगोन में बढ़ते तापमान से भगवान को भी लगने लगी गर्मी, भक्तों ने मंदिर में लगवाया एसी और पंखा - ac in temple
खरगोन में बढ़ती गर्मी से आम लोगों के साथ भगनान भी परेशान है. यहां के सिद्धनाथ महादेव मंदिर में भक्तों ने भगवान के लिये दो एसी चार पंखे लगवाये हैं. ताकि नाग योनि में जन्मे सिद्धनाथ महादेव को गर्मी से राहत मिल सके.
सिद्धनाथ महादेव
उन्होंने बताया कि सिद्धनाथ महादेव का अभिषेक करने के बाद बहने वाला पानी व्यर्थ न हो इसके लिये बहते पानी को एक गड्ढे के माध्यम से सहेजा जा रहा है. प्रतिदिन दो से तीन हजार लीटर पानी बचता है. जिससे आसपास का भू-जल स्तर नहीं गिरने पाता.