मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खरगोन में बढ़ते तापमान से भगवान को भी लगने लगी गर्मी, भक्तों ने मंदिर में लगवाया एसी और पंखा

खरगोन में बढ़ती गर्मी से आम लोगों के साथ भगनान भी परेशान है. यहां के सिद्धनाथ महादेव मंदिर में भक्तों ने भगवान के लिये दो एसी चार पंखे लगवाये हैं. ताकि नाग योनि में जन्मे सिद्धनाथ महादेव को गर्मी से राहत मिल सके.

सिद्धनाथ महादेव

By

Published : Jun 4, 2019, 8:32 PM IST

खरगोन।जिले में बढ़ता तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जिसकी वजह से इंसान, पशु-पक्षी और मन्दिर में स्थापित भगवान भी परेशान हैं. ऐसे में यहां के सिद्धनाथ महादेव मंदिर में दो एसी चार पंखे लगाकर भगवान को गर्मी से राहत दी जा रही है.

सिद्धनाथ महादेव मंदिर
पूजारी हरीश गोस्वामी ने बताया कि एक मल्लीवाल परिवार में महिला के गर्भ से चार पुत्रों का जन्म हुआ था, जिसमें भगवान सिद्धनाथ नाग योनि में जन्मे थे और उनके जन्म स्थान पर उनकी स्थापना की गई थी. चूंकि नाग योनि में जन्म होने और साक्षात समाधि लेने की वजह से उन्हें भी 47 डिग्री तापमान में गर्मी होती है, इसलिए भक्तों ने यहां दो एसी और चार पंखे लगवाये हैं.


उन्होंने बताया कि सिद्धनाथ महादेव का अभिषेक करने के बाद बहने वाला पानी व्यर्थ न हो इसके लिये बहते पानी को एक गड्ढे के माध्यम से सहेजा जा रहा है. प्रतिदिन दो से तीन हजार लीटर पानी बचता है. जिससे आसपास का भू-जल स्तर नहीं गिरने पाता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details