खरगोन।जिले से गुजरने वाले इंदौर इच्छापुर हाइवे पर एसिड से भरे टैंकर में आग लग गई. स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. फायर ब्रिगेड सूचना के एक घंटे बाद पहुंचा.
बड़वाह से गुजरने वाले हाइवे पर एसिड से भरे टेंकर के केबिन में अचानक आग लग गई. जिससे अफरा तफरी मच गई. वहीं स्थानीय लोगों ने संसाधन जुटाकर आग पर काबू पाया और एक बड़ा हादसा टल गया. बता दे की पंजाब पेट्रोल पंप के पास हुई इस घटना से लोगों में दहशत फैल गयी और यातायात करीब एक घंटे तक बंद रहा.