खरगोन। मध्यप्रदेश में बच्चा चोरी के शक में आए दिन पिटाई के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसी ही अफवाह के चलते खरगोन के रहने वाले निजामुद्दीन शेख और उनका परिवार के साथ स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया. पीड़ित परिवार ने मामला थाने में दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस ने 12 लोगों को हिरासत में लिया है.
बच्चा चोरी की अफवाह का शिकार हुआ परिवार, 12 लोग पुलिस की हिरासत में - हमला
अलीराजपुर से खरगोन आ रहे एक परिवार को लोगों ने बच्चा चोर समझकर उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने 12 लोगों को हिरासत में ले लिया है.
बच्चा चोर के शक हमलावरों ने तोडा गाडी का कांच
निजामुद्दीन शेख अलीराजपुर से अपने परिवार के साथ आ रहे थे, उसी दौरान 50-60 लोगों ने बच्चा चोरी के शक में उनकी गाड़ी पर पथराव कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने 12 लोगों को हिरासत में ले लिया. मिडिया से बातचीत के दौरान थाना प्रभारी ललित सिंह डागुर ने कहा कि पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर अफवाह फैलाने और ऐसा कृत्य करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.