खरगोन। कोरोना का असर हर वर्ग पर पड़ा है, जिससे महाविद्यालय के विद्यार्थी भी अछूते नहीं रहे हैं. शासकीय महाविद्यालयीन परीक्षाएं ओपन स्कूल की तर्ज पर हुई, जिसमें 41 सेंटरों पर 97 प्रतिशत विद्यार्थियों कॉपी जमा की गई है.
खरगोन में 41 सेंटरों पर 97 प्रतिशत विद्यार्थियों ने जमा की अपनी कॉपी - खरगोन
खरगोन जिले के 41 सेंटरों पर महाविद्यालयीन परीक्षा की उत्तर पुस्तिका जमा करने की आज आखरी तारीख थी, जिसमें फस्ट ईयर, सेकंड ईयर और फाइनल ईयर में कुल एवरेज 97 प्रतिशत विद्यार्थियों ने उत्तर पुस्तिका जमा की हैं.
खरगोन जिले के 41 सेंटरों पर महाविद्यालयीन परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिका जमा करने का आज आखरी दिन था, जिसमें फस्ट ईयर, सेकंड ईयर और फाइनल ईयर में कुल एवरेज 97 प्रतिशत विद्यार्थियों ने उत्तर पुस्तिका जमा की है.
अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य आरएस देवड़ा ने बताया कि बीते आठ दिनों से महाविद्यालय के 41 केंद्रों पर महाविद्यालयीन परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिका जमा करने का काम चल रहा था. जिसमें फाइनल ईयर में 98, सेकंड ईयर में 95, और फस्ट ईयर में 92 प्रतिशत विद्यार्थियों ने उत्तर पुस्तिका जमा की है. अब जिन्हें जल्द ही यूनिवर्सिटी को भेजी जाएंगी और उसके बाद से रिजल्ट जारी किया जाएगा.