मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खरगोन में जेपी नड्डा ने खोला सौगातों का पिटारा, खरगोन के नवग्रह कॉरिडोर के लिए 21 करोड़ की राशि स्वीकृत - लाड़ली बहना योजना

9 Years of PM Modi Government: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज खरगोन पहुंचे, जहां उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए सौगातों का पिटारा खोला. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अब खरगोन में मेडिकल कॉलेज खुलेगा.

JP Nadda addressed public meeting in khargone
जेपी नड्डा पहुंचे खरगोन

By

Published : Jun 30, 2023, 2:16 PM IST

Updated : Jun 30, 2023, 8:12 PM IST

खरगोन।भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा आज इंदौर पहुंचे, जहां विमानतल पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे सहित अन्य नेताअेां ने उनका स्वागत किया. इसके बाद जेपी नड्डा सीधे खरगोन के लिए रवाना हुए. सड़क मार्ग से खरगोन पहुंचे जेपी नड्डा ने सबसे पहले रोड शो में हिस्सा लिया, इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद रहे. बता दें कि यह कार्यक्रम मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर भाजपा द्वारा आयोजित किया गया था, इस दौरान जेपी नड्डा ने नवग्रह मेला मैदान पर विशाल सभा को संबोधित किया.

हमारी सरकार Pro Responsive और Pro Active:खरगोन की जनता को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा ने कहा कि "हमारी दोनों सरकारें यानी मोदी जी की और शिवराज जी की सरकारें 'pro responsive' सरकारें हैं... ये 'pro active' सरकार हैं. मध्य प्रदेश में कमलनाथ की सरकार आई तो उन्होंने विकास की गंगा को अविरुद्ध किया, मोदी जी के नेतृत्व में केवल सरकार ही नहीं बदली उन्होंने कार्य करने की संस्कृति को भी बदल डाला. 9 साल पहले भ्रष्टाचारी देशों में भारत का नाम आता था, 2G घोटाला, कोल घोटाला, हेलीकॉप्टर घोटाला, कॉमनवेल्थ गेम्स में घोटाला. कांग्रेस ने तीनों लोक में घोटाले किए लेकिन अब 9 सालों के बाद हम ब्रिटेन को पछाड़ कर पांचवें नंबर की अर्थव्यवस्था बन गए हैं."

मोदी जी के साथ खड़ी देश की जनता:जेपी नड्डा ने आगे कहा कि "आज ये विपक्ष और कांग्रेस के लोग... कोई मोदी जी को नीच कह रहा है, कोई अनपढ़ कह रहा है, कोई सांप कह रहा है, कोई बिच्छू कह रहा है, कोई चाय वाला कह रहा है, ये भूल जाते हैं कि देश की 140 करोड़ जनता मोदी जी के साथ खड़ी है और मोदी जी को आगे बढ़ने का काम कर रही है. मध्य प्रदेश में बीते 9 साल में हाइवे बनाने के लिए 27 हजार करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. इंदौर और भोपाल में बन रही नई मेट्रो लाइंस के काम को भी आगे बढ़ाया जा रहा है, देवास में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा बनाए जाने का भी प्रस्ताव है."

कमलनाथ पर साधा निशाना:जेपी नड्डा ने कहा कि "हमारी सरकार ने 9 साल में 14 मेडिकल कॉलेज खोले हैं, डबल इंजन की सरकार विकास की दृष्टि से कितना काम कर रही है ये आप सभी जानते ही हैं. कमलनाथ ने जनहितैषी योजनाएं रोक दी थी अब आप नवंबर में कमलनाथ जी को रोक दीजिए, इन्हें घर पर बिठा दीजिए. करगिल का चैप्टर कमलनाथ की सरकार ने बच्चों के सिलेबस से निकल दिया था. इस तरह का काम कमलनाथ ने अपने कार्यकाल में किया था, ये हमारी सेना का अपमान है और अब नवंबर में आपको कमलनाथ का ही चैप्टर गायब कर देना है. परिवार को मुख्य धारा में लाने और बच्चों की परवरिश में "लाड़ली बहना योजना" ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है."

यहां पढ़ें...

खरगोन में खुलेगा मेडिकल कॉलेज:खरगोनवासियों को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि"आज मैं खाली हाथ नहीं आया, खरगोन के लिए मेडिकल कॉलेज की सौगात लेकर आया हूं. कांग्रेस ने खरगोन के साथ अन्याय किया था, वो छीनते हैं और भारतीय जनता पार्टी वापस लाकर देती है. भारतीय जनता पार्टी जो कहती है, वो करती है. हमारे पीएम मोदी अद्भुत नेता हैं और वह केवल भारत के नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के नेता हैं."

खरगोन में तैयार होगा नवग्रह कॉरिडोर:सीएम शिवराज ने कहा कि "खरगोन के नवग्रह कॉरिडोर के लिए 21 करोड़ रु की राशि स्वीकृत की गई है, सिरवेल महादेव का भी कायाकल्प किया जाएगा.

भाजपा ने एमपी में बिजली उत्पादन को बढ़ाया:सीएम ने आगे कहा कि "कांग्रेस के राज में बिजली के नाम पर अंधेरा था, आज मुझे कहते हुए गर्व है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने मध्‍यप्रदेश में बिजली के उत्पादन को बढ़ाकर 28 हजार मेगावॉट कर दिया है. वो झूठ बोलते हैं, कमलनाथ की झूठी कर्जमाफी के वादे के कारण किसानों के सिर पर ब्याज की गठरी चढ़ गई, जो भाजपा सरकार ने उतारी."

अपडेट जारी है...

Last Updated : Jun 30, 2023, 8:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details