मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कुएं में डूबने से 9 साल के बालक की मौत, मामला दर्ज - कुंए में डूबने से मौत

खरगोन जिले के भगवानपुरा में थाना क्षेत्र के गोपालपुरा गांव में एक बालक की कुंए में डूबने से मौत हो गई है. रविवार दोपहर को घर के पास बने कुंए में परिजनों ने अजय की लाश देखी और इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी.

health center, bhagwanpura
स्वास्थ्य केंद्र, भगवानपुरा

By

Published : Sep 7, 2020, 1:52 AM IST

खरगोन। जिले के भगवानपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम गोपालपुरा में एक 9 वर्षीय बालक की कुएं में डूबने से मौत हो गई. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया डूबने से मौत बताई जा रही है, लेकिन जांच के बाद ही विस्तृत जानकारी दी जाए सकेगी.

पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक अजय पिता मुकेश 9 वर्ष निवासी वारती फाल्या गांव गोपालपुरा का है. जो शनिवार को दोपहर बाद अपने घर से खेलने का कहकर निकला था. जब अजय शाम को घर नहीं पहुंचा तो परिजन परेशान होने लगे. आसपास ढूंढने पर भी बालक नहीं मिला. तभी रविवार दोपहर को घर के पास बने कुंए में परिजनों ने अजय की लाश देखी. इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई.

मौके पर एएसआई रमेश भास्करे आरक्षक जीवनसिंह परिहार लोकेश वास्कले पहुंचे. ग्रामीणों की मदद से शव को कुंए से बाहर निकाला पंचनामा बनाकर शव अस्पताल भिजवाया. जहां डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा. वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया गया. प्रथम दृष्टया बालक की कुंए में डूबने से मौत हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details