खरगोन। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस कि मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ताजा मामला खरगोन जिले का है. जहां एक ही दिन में कोरोना के 9 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसके बाद से कोरोना मरीजों के रहने वाले इलाके को क्वॉरेंटाइन क्षेत्र घोषित कर आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है.
खरगोन जिले में कोरोना के 9 नए पॉजिटिव केस आए सामने - खरगोन न्यूज
खरगोन जिले में एक ही दिन में कोरोना के 9 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसके बाद से कोरोना मरीजों के रहने वाले इलाके को क्वॉरेंटाइन क्षेत्र घोषित कर आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है.
दरअसल, खरगोन जिले में देर रात 15 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसमें से 6 लोग की रिपोर्ट रिपीट है. ये लोग पहले से ही कोरोना पॉजिटिव थे जिनका इलाज किया जा रहा था. दूसरी बार टेस्ट के लिए भेजा गया था. जो फिर कोरोना पॉजिटिव आए हैं. 9 नए कोरोना के पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वहीं एक युवक की मौत हुई है.
प्रभारी सीएमएचओ डॉक्टर दिव्येश वर्मा ने बताया कि बीती देर रात 15 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिनमें से 9 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं. वहीं 6 की रिपोर्ट रिपीट है. उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि एक साथ इतने मरीज पॉजिटिव आए हैं.