खरगोन। भारतीय कयाकिंग एवं केनोइन एसोसिएशन नई दिल्ली की ओर से आयोजित सातवीं राष्ट्रीय केनो सलालम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें सहस्त्रधारा पर्यटन क्षेत्र के एकमात्र केनो सलालम ट्रैक पर 12 प्रदेशों से आए 180 जूनियर खिलाड़ियों ने अपने साहस का प्रदर्शन किया.
सहस्त्रधारा में 7वीं राष्ट्रीय केनो सलालम प्रतियोगिता का आयोजन, 12 राज्यों के खिलाड़ी हुए शामिल - National Canoe Salaam Competition
महेश्वर के सहस्त्रधारा पर्यटन क्षेत्र में सातवीं राष्ट्रीय केनो सलालम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें 12 राज्यों के 180 जूनियर खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.
तेज बहाव के बीच प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. एक के बाद एक प्रतियोगियों ने तेज धारा के बीच ढाई सौ मीटर की दूरी पर बने 20 दरवाजों को बड़े साहस के साथ पार किया. पहले दिन जूनियर खिलाड़ियों में बालिका वर्ग में सी-वन एवं बालक वर्ग में के-वन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. 3 से 5 जनवरी तक चलने वाली सातवीं राष्ट्रीय केनो सलालम प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए केरल, कर्नाटक, पंजाब, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात एवं जम्मू कश्मीर की टीमें पहुंची.
शहर के पश्चिम में स्थित सहस्त्रधारा पर्यटन क्षेत्र नर्मदा के तेज बहाव वाला स्थान है. कुछ सालों पूर्व इसकी खोज देश के पहले केनो सलालम के ट्रैक रूप में हुई. इसके बाद यहां भारतीय केनो सलालम टीम एवं प्रदेश के खिलाड़ियों का प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया. इस दौरान यहां पर राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जा चुका है. प्राकृतिक रूप से बने इस ट्रैक को देखने के लिए एशिया एवं यूरोप के कई अंतरराष्ट्रीय कोच भी इसका निरीक्षण कर चुके हैं. इस स्थान पर पहली बार राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रदेश की तत्कालीन खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने किया था.