खरगोन।देश में बहुप्रतीक्षित को वैक्सीन लगाने की शुरुआत शनिवार को हुई. शासन के आदेश के अनुसार रविवार को टीकाकरण नहीं किया गया, जो सोमवार को पुनः शुरू हुआ. यहां शनिवार को 80 लोगों को वैक्सीन लगाई गई थी, वहीं सोमवार को 73 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई गई.
खरगोन में कोरोना वैक्सीनेशन 16 जनवरी को देशभर में कोरोना टीकाकरण महाअभियान की शुरूआत हुई, इसके तहत खरगोन में पहले दिन शनिवार को 80 स्वास्थ्यकर्मियों को टीकाकरण किया गया था. जिसके बाद लगातार निगरानी की गई. सीएमएचओ कार्यालय स्थित कोविड सेंटर से प्रथम दिवस 80 टीके लगे. व्यक्तियों को टीकाकरण के डॉक्टर्स बाद किसी भी प्रकार के विपरित प्रतिकूल प्रभाव होने की जानकारी लेते रहे.
सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रथम दिन हुए टीकाकरण में किसी भी स्वास्थ्यकर्मी को समस्या नहीं हुई है. हालांकि किसी-किसी को हल्का बुखार आया है. लेकिन यह मौसमी भी हो सकता है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देशानुसार रविवार को टीकाकरण नहीं हुआ. इसके पश्चात सोमवार को पुनः 73 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया. सोमवार को वैक्सिनेशन ऑफिसर में सोनिया पंवार व लता पंवार द्वारा टीका लगाने की कार्रवाई की गई, जबकि आर्ब्जवेशन कक्ष में डॉ बडेरिया व सुधा बार्चे ने अपनी सेवाएं दी.
पहला टीका लगाने वाली कृष्णा ने भी लगवाया टीका
कोरोना टीकाकरण अभियान के अंतर्गत शुभारंभ दिवस पर स्टॉफ नर्स कृष्णा गुर्जर ने राहुल डूडवे को पहला टीका लगाया था, सोमवार को उसी कृष्णा गुर्जर ने भी टीका लगवाया. कृष्णा की सहयोगी ललिता यादव ने भी सोमवार को टीका लगवाया. इंदौर संभाग में टीकाकरण के मद्देनजर हर जिले के लिए नोडल व सहायक नोडल अधिकारी संभागायुक्त डॉ पवन शर्मा द्वारा नियुक्त किए गए है. सोमवार को खरगोन के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी डॉ एचएम नायक ने कोरोना टीकाकरण की व्यवस्थाएं देखी और टीकाकरण का जायजा लिया.