मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नियमितकरण की मांग: 55 हजार कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर - अनिश्चितकालीन हड़ताल

मध्य प्रदेश के उपभोक्ता समितियों के 55 हजार कर्मचारी बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें नियमित किया जाए.

strike
अनिश्चितकालीन हड़ताल

By

Published : Feb 3, 2021, 10:34 PM IST

खरगोन। मध्य प्रदेश के सहकारी समितियों के कर्मचारी बुधवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. हड़ताल पर जाने से पहले खरगोन जिले में कर्मचारियों ने डिप्टी कलेक्टर राहुल चौहान को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें साल 2008 से नियमितीकरण की मांग और PDS प्रणाली में मशीन और रजिस्टर में अंतर को लेकर दुरुस्तीकरण की मांग शामिल है.

अनिश्चितकालीन हड़ताल

18 फरवरी को भोपाल में जुटेंगे 55 हजार कर्मचारी

इंदौर संभाग की समिति कर्मचारी संघ के अध्यक्ष किशोर रघुवंशी ने बताया कि साल 2008 से सहकारी समिति कर्मचारियों के नियमितिकरण की मांग लंबित है. साथ ही तुलावतियों का वेतन भी कम है. 2008 से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से हम मांग करते आ रहे हैं, लेकिन अब तक हमें नजरअंदाज ही किया गया है. इस कारण अब 55 हजार कर्मचारी 18 फरवरी को भोपाल में एक बड़ा आंदोलन करने जा रहे हैं.

PDS प्रणाली में मशीन और रजिस्टर में अंतर

शासन की जन हितेषी योजना PDS प्रणाली में मशीन और दुकान के रजिस्टर में अंतर आ रहा है, जिससे शासन ने राशन में कटौती कर दी है. इस विसंगति को दूर कर फिर से आवंटन बढ़ाने की मांग की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details