मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खरगोन: बैडिया मिर्ची मंडी में 5 हजार बोरी नई लाल मिर्ची की हुई आवक,मंडी हड़ताल से किसान परेशान - बडवाह विधानसभा

खरगोन के बडवाह विधानसभा में स्थित बैडिया गांव में एशिया की दूसरे नंबर की लाल मिर्ची की आवक हुई, जिससे व्यापार में थोड़ी गति देखने को मिली, व्यापारियों का कहना है कि हड़ताल की वजह से मंडी में आवक पर असर पड़ा है,

Asia's second largest chili market in Bedia
बैडिया में एशिया की दूसरी बड़ी मिर्ची मंडी

By

Published : Oct 5, 2020, 4:18 PM IST

खरगोन।मध्यप्रदेश के बडवाह विधानसभा में स्थित ग्राम बैडिया में एशिया की दूसरे नंबर की मिर्ची मंडी में आज 5 हजार बोरी नई लाल मिर्ची की आवक रही, लेकिन मंडी कर्मचारियों की हड़ताल होने से किसानों को परेशान होकर अपनी उपज मंडी गेट के बाहर ढेर बनाकर रखना पड़ा. इस वजह से किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

बैडिया में एशिया की दूसरी बड़ी मिर्ची मंडी


किसानों ने बताया की हड़ताल के कारण उपज मंडी गेट के बाहर ढेर बनाकर लगना पड़ रहा है. वहीं व्यापारी ओमप्रकाश राठौड़ ने बताया कि अधिकतर मिर्ची बारिश के कारण दागी होने से क्वॉलिटी अनुसार भाव 75 से लेकर 160 रूपये किलो के हिसाब से बिक रही है. बारिश एवं मजदूरों की कमी के कारण माल कम आ रहा. मौसम साफ होने पर माल की आवक और बढ़ेगी तो क्वॉलिटी में और सुधार आएगा. जिससे व्यापार और सुधरेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details