मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खरगोन में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में फिर मिले 44 नए मरीज, 2 की मौत, मरने वालों का आंकड़ा 50 के पार - 24 घंटे में फिर मिले 44 नए मरीज

जिले में पिछले 24 घंटे के अंदर 44 नए कोरोना मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वहीं 25 मरीज ठीक हुए हैं और 2 मरीजों की मौत हुई है जिसके बाद मरने वालों की संख्या 50 हो गई है.

44 patients found in 24 hours in khargone, 2 deaths
जिले में 24 घंटे में मिले 44 मरीज, 2 की हुई मौत, मरने वालों का आंकड़ा हुआ 50

By

Published : Oct 8, 2020, 10:16 PM IST

खरगोन। जिले में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, वहीं अब मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में जिले में कोरोना से 2 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद जिले में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 50 के पार चला गया है, वहीं कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा भी 3,500 के पार पहुंच गया है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय ने गुरूवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया, जिसमें पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 44 मरीजों की पुष्टि की गई. वहीं 25 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद उन्हे डिस्चार्ज कर दिया गया, जबकि 2 मरीजों की मौत हो गई है. मरने वालों में मेन रोड करही के 65 वर्षीय पुरुष की इंदौर के एटीएच में उपचार के दौरान 6 सितंबर को मौत हो गई थी, बता दें मरीज को 4 सितंबर को अस्पताल रेफर किया गया था, और इसी दिन इनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

इसके अलावा गोगावां के 58 वर्षीय पुरूष की भी इंदौर के एटीएच में इलाज के दौरान 28 सितंबर को मौत हो गई थी. इन्हें 23 सितंबर को उपचार के लिए रेफर किया गया था, और 24 सितंबर को मरीज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 3,526 है. जिसमें से 3,226 मरीज ठीक हो चुके हैं, और अबतक 50 लोगों की जान जा चुकी है, वहीं 250 एक्टिव केस हैं, पिछले 24 घंटे में 963 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, वहीं 608 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, और कुल 116 कंटेनमेंट एरिया घोषित हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details