खरगोन। सागर में आयोजित मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के लाभ हितग्राहियों को दिए गए. लाभों के वितरण कार्यक्रम का लाईव प्रसारण खरगोन में भी देखा व सुना गया. स्थानीय नपा टाउन हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व कृषि राज्यमंत्री बालकृष्ण पाटीदार, पूर्व विधायक बाबुलाल महाजन कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.
20 लाख किसानों के खाते में 400 करोड़ की राशि ट्रांसफर - खरगोन हितग्राहियों के खाते में पहुंची राशि
सीएम शिवराज आज सागर दौरे पर थे. जहां उन्होंने वर्चुअली 20 लाख किसानों के खाते में 400 करोड़ की राशि ट्रांसफर की.
![20 लाख किसानों के खाते में 400 करोड़ की राशि ट्रांसफर 400 crore amount transferred to 20 lakh farmers account](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10440294-thumbnail-3x2-khr1.jpg)
सीएम ने ऑनलाइन राशि की ट्रांसफर
सागर में आयोजित इस राज्य व्यापी कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश के 20 लाख किसानों के खातों में 400 करोड़ रुपए का ट्रांसफर ई-पेमेंट के माध्यम से किया. इनमें जिले के 29 हजार 4 किसान भी शामिल हैं. टाउन हाल कार्यक्रम में सांकेतिक रूप से कुछ किसान हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए.