खरगोन: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने का अभी तक कोई भी उपचार नहीं मिल पाया है. इस समय अगर इसे रोक सकते हैं तो वो है केवल सावधानी और सामाजिक दूरी. सभी को कोरोना वायरस से बचने के लिए सरकार ने घरों में रहने के लिए कहा है और पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. कोई भी घर से बाहर निकले तो मास्क लगाना बेहद जरूरी है. जिले के एक छोटे से बच्चे ने अपने पिता के साथ मिलकर एक गांव में लगभग 150 बच्चों को मास्क बांटा.
4 साल के मासूम ने पिता के साथ मिलकर गांव के बच्चों को बांटे मास्क - khargon collector
चार साल के बच्चे धुर्वेश ने अपने पिता ब्रजेश यादव के साथ जरूरतमंदों को मास्क बांटने की सराहनीय पहल की है. जिस पर पिता ने ग्राम हमीरपुरा के लगभग 150 से ज्यादा बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता अनिता मेवाडे के माध्यम से बेटे के साथ घर-घर जाकर मास्क का वितरण किया है.
चार वर्षीय बच्चे धुर्वेश ने अपने पिता ब्रजेश यादव से मास्क बांटने की बात कही. जिस पर पिता ने ग्राम हमीरपुरा के लगभग 150 से ज्यादा बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता अनिता मेवाडे के माध्यम से बेटे के साथ घर-घर जाकर मास्क का वितरण किया. इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनीता मेवाड़े ने बच्चों को सेनिटाइजर से हाथ धुलाकर परिवार जनों को जागरूकता का संदेश दिया. कोरोना के प्रति बच्चों में भी जागृति आने लगी है ऐसे ही खरगोन जिले के बड़वाह में 4 वर्षीय बच्चे मास्क बांटकर बड़े लोगों को भी प्रेरित करने का काम कर रहे हैं.