मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खरगोन में 34 कोरोना मरीजों की हुई पुष्टि, आंकड़ा 3,395 के पार - कोरोना

खरगोन जिले में एक बार फॉर्ब्स 34 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3 हजार 395 पर पहुंच गया है.

corona positive patients found
कोरोना मरीजों की हुई पुष्टि

By

Published : Oct 4, 2020, 3:42 PM IST

खरगोन। जिले भर में कोरोना का आतंक लगातार जारी है, जहां संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. वहीं एक बार फिर से कोरोना ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हुए 34 रोगियों को संक्रमित कर दिया है, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3 हजार 395 पर पहुंच गया है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा 2 अक्टूबर यानी शुक्रवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया था. जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 34 मरीजों की पुष्टि की गई. वहीं 46 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किये गए, जबकि महेश्वर वार्ड क्र.03 निवासी 52 वर्षीय पुरूष की 27 सितंबर को इंदौर के एमआरटीबी अस्पताल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई.

नहीं सुधर रहे हालात

जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति जस की तस बनी हुई है, जिसकी वजह से आये दिन नए मरीजों की पुष्टि हो रही है. नए संक्रमित रोगियों के बाद कुल आंकड़ा 3,395 हो गया है. इनमें से 2,967 मरीज स्वस्थ होकर वापस अपने घर लौट गए हैं. वहीं 44 की मौत हो गई है. इसी प्रकार पिछले 24 घंटे में 424 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट आई है. 582 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. अब तक कुल 238 कंटेनमेंट एरिया घोषित किये गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details