खरगोन। एनटीपीसी पावर प्लांट में लूट की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. शुक्रवार तड़के 30 से 40 हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोला दिया. सुरक्षाकर्मियों के साथ हुए इस खूनी संघर्ष में एक बदमाश मारा गया, जबकि एक एसएफ का जवान घायल हो गया.
बदमाशों ने पॉवर प्लांट में लूट के इरादे से किया हमला
इस दौरान बदमाशों ने अचानक पथराव कर दिया. इसके बचाव में प्लांट के गार्ड ने भी गोली चलाई, गोली लगने से एक बदमाश की मौत हो गई. इस घटना के बाद बदमाशों की गैंग भाग खड़ी हुई. हालांकि पथराव में एसएफ जवान जयंत दीक्षित भी घायल हो गया है.
जयंत के मुताबिक बदमाशों की जानकारी मिलने के बाद वे मौके पर पहुंचे. लेकिन वहां पहले से घात लगाकर बैठे बदमाशों ने उन पर पथराव करते हुए हमला कर दिया. उन्होंने कहा कि, बदमाशों के पास धारदार हथियार थे. शोर सुनकर कंपनी के गार्ड भी दौड़कर पहुंचे. जिनके द्वारा बचाव में हवाई फायरिंग की गई
एसपी एसपी सुनील कुमार पांडेय ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि, बदमाशों और गार्ड के बीच मुठभेड़ में एक बदमाश की मौत हो गई है. जिसकी जानकारी पुलिस जुटा रही है. बड़वाह एसडीओपी, सनावद और बेडिया टीआई सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.