मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

107 साल की अन्नपूर्णा फिर बनेंगी लोकतंत्र की गवाह, तीन पीढ़ियां एकसाथ करेंगी मतदान - अन्नपूर्णा बड़गोटिया

खरगोन-बड़वानी में 19 मई को एक साथ तीन पीढ़ियां मतदान करेंगी, जिनमें 107 साल की अन्नपूर्णा बड़गोटियां से लेकर 18 साल की वंशिका-आयुषी तक लोकतंत्र के इस त्योहार में अपनी हिस्सेदारी निभाएंगी.

तीन पीढ़ियां एकसाथ

By

Published : May 6, 2019, 3:30 PM IST

Updated : May 6, 2019, 3:42 PM IST

खरगोन। मध्यप्रदेश में अंतिम चरण का मतदान 19 मई को होना है, ऐसे में वहां एक परिवार की 3 पीढ़ियां एकसाथ मतदान करेंगी. जहां 107 साल की अन्नपूर्णा बड़गोटिया अब तक हुए सभी चुनावों की साक्षी रही हैं. अब उनके साथ ही उनके बेटे-बहू के अलावा पोतियां भी मतदान करेंगी. जिसको लेकर वो काफी उत्साहित भी हैं.

तीन पीढ़ियां साथ करेंगी मतदान

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में 19 मई को खरगोन-बड़वानी संसदीय सीट पर मतदान होना है. जहां 107 वर्षीय अन्नपूर्णा बड़गोटिया भी मतदान करेंगी. हमारे सहयोगी ने उनसे बात की. उन्होंने बताया कि अब तक जितने चुनाव हुए हैं, सब में उन्होंने मतदान किया है, लेकिन इस चुनाव में वह पीएम नरेन्द्र मोदी से काफी प्रभावित हैं और दोबारा उन्हें पीएम के रूप में देखना चाहती हैं.

वहीं, दूसरी पीढ़ी के घनश्याम निमाड़ ने बताया कि चुनाव में प्रत्याशी देखकर मतदान करेंगे, साथ ही कहा कि इस बार दोनों प्रत्याशी नए हैं. ज्यादा उनके बारे में नहीं जानते. आजादी के बाद से अब तक हर चुनाव में प्रत्याशी ट्रेन लाने की बात कहते रहे हैं. पर अब तक ट्रेन आयी नहीं.

तीसरी पीढ़ी की दो युवा मतदाता बेटियों ने कहा कि पहली बार मतदान करेंगे, मतदान को लेकर काफी उत्साहित हैं और ऐसे प्रत्याशी को चुनेंगे, जो हमेशा उपलब्ध रहें. अच्छा काम करें. ऐसे उम्मीदवार को वोट करेंगे, जो युवाओं की पहली पसंद होगा.

Last Updated : May 6, 2019, 3:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details