मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खरगोन में 25 नए मरीज कोरोना मामलों की पुष्टि - Khargone Corona

खरगोन जिले मुख्यचिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जारी बुलेटिन में बीते 24 घंटे में जिले में 25 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए है. वहीं 29 मरीज स्वास्थ्य होकर अपने घर पहुंचे है.

Khargone
खरगोन कोरोना अपडेट

By

Published : Jan 4, 2021, 7:26 PM IST

खरगोन। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा सोमवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया. जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिले में 25 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाए है और 29 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है.

जबकि ग्राम डोंगरगांव तहसील कसरावद निवासी 65 वर्षीय पुरूष की खरगोन के जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान 2 जनवरी को मृत्यू हो गई. इन्हें 29 दिसंबर को उपचार के लिए अस्पताल में रेफर किया गया था और 24 दिसंबर को इनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. यह 4 दिनों तक आईसीयू में भी रहे थे.

सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनमें कोई लक्षण नहीं दिखने पर होम आईसोलेशन किया गया. इसके पश्चात लक्षण दिखने पर जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए रेफर किया गया था.

इस तरह जिले में कोरोना से संक्रमित कुल 5 हजार 158 मरीज है. इनमें से 4 हजार 890 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हो चुके है. वहीं 95 की मृत्यू हो चुकी है वहीं 173 मरीज स्थिर है. पिछले 24 घंटे में 585 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है वहीं 505 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है. जिले में अब कुल 78 कंटेनमेंट एरिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details