मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By

Published : Dec 19, 2019, 10:56 PM IST

Updated : Dec 20, 2019, 12:06 AM IST

ETV Bharat / state

किसानों को मुआवजा मांगना पड़ा भारी, 24 किसानों को भेजा गया जेल

खरगोन जिले के भगवानपुरा विकासखंड के खारक बांध के डूब प्रभावित बीते तीन दिनों से मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठे थे, जिन्हें बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. वहीं उनमें से कुछ बचे लोग आज फिर टीआईटी कॉम्प्लेक्स पहुंचे. एसडीएम ने धारा-144 लगी होने के कारण इन्हें गिरफ्तार महेश्वर जेल भेज दिया.

Demand for compensation
किसानों ने की मुआवजे की मांग, भेजे गए जेल

खरगोन। जिले के भगवानपुरा विकासखंड के खारक बांध के डूब प्रभावित बीते तीन दिनों से मुआवजे की मांग को लेकर धरने पर बैठे थे, जिन्हें बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. वहीं उनमें से कुछ बचे लोग आज फिर टीआईटी कॉम्प्लेक्स पहुंचे. एसडीएम ने धारा-144 लगी होने के कारण इन्हें गिरफ्तार महेश्वर जेल भेज दिया.

किसानों ने की मुआवजे की मांग, भेजे गए जेल

गौरतलब है कि डूब प्रभावित तकरीबन 129 आदिवासी किसान विगत 4 दिन से एसडीएम ऑफिस के गेट पर अपनी मांग को लेकर धरना दे रहे थे. प्रदेश में धारा-144 लागू होने के बाद और समझाने के बावजूद डूब प्रभावित नहीं माने, जिसके कारण प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाते हुए करीब 24 लोगों को गिरफ्तार कर जेल दिया. एसडीएम अभिषेक गहलोत ने बताया कि रैली, धरना और जुलूस पर प्रतिबंध लगाने के बावजूद कुछ लोग धरना-प्रदर्शन कर रहे थे.

Last Updated : Dec 20, 2019, 12:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details