मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खरगोन में 20 नए मरीज मिले कोरोना पॉजिटिव, 132 लोगों की रिपोर्ट आई नेगेटिव - Corona infection Khargone

खरगोन जिले में 20 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं, साथ ही 9 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं. वहीं 132 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

132 people report negative
20 नए मरीज मिले कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jun 21, 2020, 8:01 AM IST

खरगोन। जिले में शनिवार को 20 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जबकि 132 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिला सीएमएचओ कार्यालय से जारी कोरोना रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है. वहीं 9 लोगों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा शनिवार को जो रिपोर्ट जारी की गई उसके अनुसार पिछले 24 घंटे में 131 सैंपलोंं की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 9 नए सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं. इसके अलावा 20 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि की गई है.

सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार इनमें खरगोन ब्राह्मणपुरी के 11, बालाजीपुरम के 3, बीटीआई रोड और तलाई मार्ग का 1-1 तथा महेश्वर और सनावद के 2-2 मरीज शामिल हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 1 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुआ है. इस तरह जिले में कुल 259 कोरोना से संक्रमित हैं. इनमें 192 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए, जबकि 14 की मौत हो चुकी है और 53 मरीज एक्टिव हैं. जिले में कुल 32 कंटेनमेंट एरिया घोषित हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details